Tuesday, 26 May 2020

Best Air Cooler In India


💦 Best Air Coolers In India 💦


दोस्तों अगर आप को एक कूलर खरीदना है, तो आपको बहुत सारे साइज़, बहुत सारे प्रकार और बहुत सारे ब्रांड के कूलर आपको मार्किट में देखने को मिल जाते हैं।


अगर दोस्तों आप बिना सोचे समझे और बिना सही जानकारी के दुकान पर कूलर लेने चढ़ जाओ तो हो सकता है की आप गलत कूलर गर ले आएं और बाद में आपको पछताना पड़े।


इसलिये इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें –


क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको गाइड करेंगे की आपको कूलर खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये और साथ ही हम आपको 10 ऐसे कूलरों को के बारे में जानकारी देंगे जो हो सकता है आपके लिये एक बेहतरीन चॉइस हो।


कूलर काम कैसे करता है:-


ये तो हम सभी जानते हैं की कूलर में एक वॉटर टैंक होता है जिसमे हम पानी भरते हैं जो की ऊपर जाकर सरकूलेट होता है, कूलर में जो साइड में पेड बनी होती हैं उनमे पानी स्प्रे होता रहता है।


Source – Honeywell

दोस्तों जब हम कूलर को ऑन करतें हैं तो गर्म हवा इसके सम्पर्क में आने के बाद पानी हवा को ठंडा कर देता है, जोकि कूलर का जो फैन है उसके जरिये बाहर निकलती है, तो दोस्तों इस तरह से कूलर काम करता है ये तो लगभग हम सभी जानते हैं।


💤 Best Air Coolers In India 💤


दोस्तों किसी भी कूलर को खरीदने से पहले इन तीन बातों का समझना बहुत ज़रूरी है जो की हम आज की पोस्ट में बताने बाले हैं, इन बातो को हम आपको आज डिटेल में बताने बाले हैं,


1. साइज़( वॉटर स्टोरिंग कैपिसिटी)
2. पैडिंग
3. फैन टाइप


साइज़ (वॉटर स्टोरिंग कैपिसिटी)


सबसे पहले दोस्तों हम साइज की बात करते है की आप अपने कूलर का साइज कैसे डिसाइड कर सकते हैं, दोस्तों मॉर्केट में दो तरह के कूलर मिलते है –


1. पर्सनल कूलर
2. डेजर्ट कूलर


पर्सनल कूलर –



दोस्तों सबसे पहले हम पर्सनल कूलर की बात करते हैं –
पर्सनल कूलर छोटे और मीडियम साइज के रूमो के लिए बनाये जाते हैं। इनकी वॉटर कॉल्डिंग कैपिसिटी भी छोटी होती है, यानी आप 20 से 30 लीटर पानी इसमें स्टोर कर सकते हैं।


💫 Best Air Coolers In India 💫


इसमें आपको एक दिन में ही पानी चेंज करना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर पर्सनल कूलर के फैन टाइप की बात करें तो इसमें ब्लोअर लगा होता है, क्योंकि छोटे कूलरों में ज़्यादा दूर तक हवा नही जाती है इसलिये इसमें ब्लोअर लगे होते हैं।


और पर्सनल कूलर का प्राइस जो 5,000 से शुरू होता है, तो दोस्तों ये तो हो गई पर्सनल कूलर के साइज़ की बात अब हम बढ़ते हैं अपने दूसरे पॉइंट की तरफ।


डेज़र्ट कूलर –



दोस्तों डेज़र्ट कूलर का यूज़ आप बड़े घर या किसी होल में कर सकते हैं, और इसकी वॉटर कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 30 से 60 लीटर पानी आप स्टोर कर सकते है, और इसका पानी आपको 2 दिन में बदलना होगा।


वहीँ डेज़र्ट कूलर की बात करें तो इसमें काफी बड़े फैन लगे होते हैं ताकि आपको कोने कोने में हवा मिल सके, दोस्तों अगर इनके प्राइस की बात करें तो ये 8,000 से शुरू होकर 14 से 15 हजार तक की रेज़ में मिल जाते हैं।


अब ये आपकी चॉइस रहे गई की आपको छोटे कमरे को ठंडा करना है, या किसी बड़े हॉल को। अब हम बात करेंगे अपने दूसरे पांइट की जो की बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है।


पैडिंग –


दोस्तों कूलर के पैड्स की बात करें तो ये दो तरह के आते है –


1. वूड वूल। 2. हनी कॉम।


दोस्तों कूलिंग पैड्स बहुत अहम रोल प्ले करता है हमारे कमरे या जिस भी जगह हम कूलर का यूज़ कर रहे हों, ठंडा बनाने के लिये। आइये ज़रा विस्तार से इन दोनों में क्या फर्क है ये जानते हैं।


1. वूड वूल –



दोस्तों वूड वूल पैड का जो मैटेरियल है वो सिन्थेटिक फाइबर का बना होता है, और ये किसी घास की तरह दीखता है जिसे हम खस खस या कुआल भी कहते हैं।


दोस्तों अगर इसको चेंज करने की बात करें तो ये बहुत ही कम दामो में चेंज हो जाता है लगभग 100 रु के आसपास।


दोस्तों और साथ ही आपको वुड वूल को मेंटेन करने में काफी मसक्कत करनी पड़ती है काफी समय लग सकता है इसको मेंटेन करने में।


दोस्तों आपको इसको 2 साल में एक बार चेंज ज़रूर करना ही पड़ेगा।


💨 Best Air Coolers In India 💨


2. हनी कॉम –



दोस्तों ये जो हनी कॉम पैड होता है इसका जो मटेरियल है वो सेलुलोस मटेरियल का बना होता है, और ये किसी मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखता है इसलिये इसे हम हनी कॉम कहते हैं।


दोस्तों ये मेंटेन करना बहुत ही आसान होता है, और ये आपकी 12,00 रु के आस पास पड़ जाता है। ये आपका 2 से 5 साल के बीच में चल जाता है और हाँ ये आपके साफ़ करने के तरीके पर भी डिपेंड करता है की आप इसकी कितनी सफाई करते हैं।


फैन टाइप


दोस्तों फैन के टाइप की बात करें तो ये दो तरह के होते हैं- ब्लोअर फैन और नॉर्मल फैन जो अक्सर कूलर में लगा होता है।


तो सबसे पहले हम ब्लोअर फैन की बात करते हैं;-


1. ब्लोअर फैन :-


ब्लोअर फैन केबल 20 feet तक की दूरी को कवर कर सकता है। अगर आपका एक छोटा सा कमरा है तो ये आपके लिये ठीक रहेगा।


ब्लोअर बाला जो होता है वो वॉटर कूलिंग मोटर होता है, अगर इसे आप कूलिंग मोड़ पर चलते है तो इसमें पानी ज़रूर ज़रूर होना चाहिये इस चीज़ का आपको ध्यान रखना है।


जैसाकि अगर आप इसे बिना पानी के चलाओगे तो 6 से 7 घण्टे में इसकी मोटर के जलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।


दोस्तों ब्लोअर फैन जो होता है ये लेस एक्सपेंसिव होता है यानी ये थोड़ा सस्ता आता है।
अगर आपका छोटा सा रूम है तो ये आपके लिये बेस्ट है क्योंकि अगर आप बड़ा खरीद लेते हो तो वह बहुत नॉइस यानी बहुत ज़्यादा आवाज़ करता है।


तो दोस्तों अब बात करते हैं नॉर्मल फैन की, कि ये आपको कैसा मिलता है।



🤍 Best Air Coolers In India 🤍


2. नॉर्मल फैन :-


नॉर्मल फैन की बात करें तो ये 20 से 30 या फिर 50 feet की दूरी तक तो कवर करने बाला आपको मिल जाता है।


नॉर्मल फैन में क्या होता है उसमे आपको दो तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं वॉटर/ड्राई आप इसे दोनों तरह से चला सकते हैं तो आपको इस चीज़ का ध्यान रखना चाहिये।


दोस्तों फैन वाला जो होता है ये मोर एक्सपेंसिव होता है ये आपको थोड़ा महंगा पड जाता है।


दोस्तों इसका जो फैन है वो बड़े इस्पेस, बड़े रूम और बड़े हॉल को कवर कर सकते हैं तो अगर आप किसी बड़ी जगह पर कूलर का यूज़ करना चाहते हैं तो आपको नॉर्मल फैन बाले का ही यूज़ करना होगा।


तो दोस्तों ये थे तीन मोस्ट इम्पोर्टेन्ट पॉइंट जो आपको एक कूलर खरीदते समय ध्यान होनी चाहिये ताकि आप एक बेहतरीन कूलर को चुन सकें।



दोस्तों यहाँ हम आपको 10 ऐसे कूलरों की जानकारी देंगे जो आपके लिये हो सकता बेस्ट चॉइस बन जाए।



 🤍 Best Air Coolers In India 🤍


1. AISEN® MAGNA 75 Litre Desert Air Cooler for Room (White/Grey)



दोस्तों Aisen Magna 75 की बात करे तो इसमें आपको मिलती है दो साल की गारंटी, और ये भी एक डिजर्ट कूलर है।


दोस्तों इसमें आपको मिलता है Higher Water Tank Capacity Of 75 Litres यानि आपको 75ltr का वॉटर टैंक मिल जाता है, जिससे आपको काफी लबे समय तक टैंक में पानी फिल करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।


दोस्तों ये जो कूलर है ये 60 m²/ 650 Sq. Ft. | 4000 Meter Cube / Hour पर आपके कमरे या बिग स्पेस बाले होल को भी ठंडा कर सकता है।


High Efficiency Honey Comb Pads आपको इसमें मिल जाते हैं, और साथ ही आपको मिलता है 3 Speed Control,
आइस चेम्बर, और आपको मिलता है एक बड़ा सा फैन जो की मेटल के ब्लेड बना हुआ है, और इसके अलाबा आपको और भी ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे;-


Cooling Control | Water Level Indicator | Openable Cooling Pad|Float Valve


दोस्तों आपको बता दें ये 180 watt बिजली पर चलता है और इसके साथ ही ये इन्वर्टर पर भी चल जाता है।


दोस्तों इसमें भी नॉइस बहुत कम है, लेकिन दोस्तों इसमें भी आपको रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन कूलिंग के मामले में ये बेस्ट कूलर है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💨 Best Air Coolers In India 💨


2. Crompton Greaves Ozone 75-Litre Desert Air Cooler (White/Grey)



दोस्तों Crompton जो कम्पनी है वो सबसे ज्यादा फॉक्स करती है मोटर्स पर Crompton की मोटर्स का तो कोई जबाब ही नही, तो आप इस कूलर की मोटर से तो बेफिक्र हो जाइये।


इस कूलर में आपको मिलते हैं वूड वूल पैड्स जी हां दोस्तो इसमें हनी कॉम पैड नही लगे है। दोस्तो अगर आपको हनी कॉम पैड पसन्द नही हैं तो आप ये कूलर ले सकते हैं।


साथ ही आपको Cooling Performance Ensuring 46000m3/hr Air Delivery मिलती है।


इसमें आपको आइस चेम्बर मिलता है, वॉटर टैंक कैपिसिटी आपको 75 ltr मिलती है और साथ ही एक बार फिल किया हुआ पानी 8 से 9 घण्टे आराम से चल जाता है, और ये आपके 550 sq ft रूम या होल को ठंडा करता है।


इसकी बॉडी की क्वलिटी की बात करें तो Superior Quality Of Body Material( Fiber or Plastic) से बना है।


ये बहुत कम नॉइस करता है आपको इससे कोई भी इरिटेशन फील नही होगा, और साथ हो आपको मिलते हैं –


Left regulated for speed control up to 3 levels
Right regulater for only pump, pump with swing and only swing as your comfort.


और ये इन्वर्टर से भी चलता है और ये केवल 180 watt बिजली को ही कंज्यूम करता है।


दोस्तों इसके प्राइस को देखते हुए ये एक बेहतरीन कूलर है इसमें आपको काफी फ़ीचर भी मिल जाते है और बेस्ट क्वालिटी भी।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



🧡 Best Air Coolers In India 🧡


3. Bajaj Platini PX97 Torque 36 Ltrs Room Air Cooler (White)



दोस्तों अगर आप एक पर्सनल कूलर ढूंढ रहे हैं अपने बैडरूम, अपने ऑफिस या फिर आपके घर में इतनी जगह नही है की आप बड़े कूलर को एडजस्ट कर सके तो आपकी ये तलाश खत्म हो जाएगी इस कूलर के बारे में जानने के बाद।


अगर आप बड़ा कूलर लेने में सक्षम नही है तो ये कूलर आपके लिये बेस्ट रहेगा, अगर दोस्तों इसके साइज़ और बजन की बात करें तो इसका साइज़ और बजन 45.5 x 43.5 x 82 cm; 11 kg है।


दोस्तों इसकी वॉटर टैंक कैपिसिटी 36 ltr है और ये आपके 150 sq ft स्पेस को कवर कर सकता है।


आपको इसके तीनो साइड्स पर बहुत ही आसानी से रिमूव हो जाने बाले हनी कॉम पैड्स मिल जाते हैं।


और इसके साथ ही आपको 3 way speed control; Quite Performance; Four way air deflection भी मिल जाते हैं।


अब बात आती है ये बिजली कितनी कंज्यूम करता है तो दोस्तों ये सिर्फ 100 watt बिजली कंज्यूम करता है और ये इन्वर्टर पर भी चलता है, और इसके साथ ही आपको मिल जाती है एक साल की गारंटी भी।


और दोस्तों ये एक Noisless कूलर है, दोस्तों प्राइस को देखते हुए ये आपको एक बेहतरीन कूलर मिल जाता है, इसकी मोटर भी काफी पावरफुल है, और ये बहुत ही अच्छी कूलिंग करता है।


इस कूलर में एक पर्सनल कूलर होने की सारी खूबियां हैं।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💜 Best Air Coolers In India 💜


4. Havells Koolaire 51-Litre Cooler (Silver)



दोस्तों Havells का ये कूलर भी बहुत पावरफुल कूलर है, इस कूलर का Dimensions 70 x 41.5 x 105 cm; 16 kg का है।


और आपको इसके साथ मिलता है 51 ltr वॉटर टैंक कैपिसिटी और साथ ही आपको मिलती है 5 leaf aluminium blades ensure air delivery of 3200 m³/h


दोस्तों इसके Powerful Blower fan आपको कितनी भी गर्मी पड़े आपको गर्मी की फिलिंग नही होने देंगे।


आपको इस कूलर में Auto Drain Uniquely designed auto drain का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप गन्दे और पुराने पानी को बहुत ही आसानी से रिमूव कर सकते है।


अब बात करते हैं इसके पैड्स की जो की Dust Filter net To separate dust from air ensuring dust free air gets washed thru wet honey comb pads. Air becomes cool & clean. Dust filter net also prevents insects from entering air cooler.


दोस्तों ये आपकी 220 watt तक की बिजली कंज्यूम करता है।


आपको मिल जाती है एक साल की गारंटी।


दोस्तों ये बहुत ही टिकाऊ कूलर है और इसकी बहुत ही अच्छी परफॉमेंस है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💦 Best Air Coolers In India 💦


5. Hindware SNOWCREST 85-H desert air cooler (Lavender,85 Liter)



दोस्तों आपको इसमें मिल जाता है 85 ltr वॉटर टैंक कैपिसिटी, ये भी एक डिजर्ट कूलर ही है, इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं।


इसके जो फैन की बात करें तो 41cm का है, इसमें आपको 3 ब्लेड मिल जाते हैं, काफी पावरफुल इसकी मोटर है।


इसके बैक में आपको 3 साइड हनी कॉम पैड मिल जाता है जो काफी सेफ है और बहुत ही आसानी से निकल भी जाता है।


इस कूलर का बजन 15 kg है, और इसके
साथ आपको वॉटर लेवल इंडिकेटर मिल जाता है।


ये आपको चारो तरफ हवा देता है कूलिंग काफी अच्छी करता है।


200 watt बिजली कंज्यूम करता है, और एक साल की वारंटी मिलती है, और ये 40 sq ft के एरिये को कूलिंग दे सकता है।


इसमें जो मोटर दी हुई है 1350 rmp की स्पीड निकालती है या कह सकते है घूमती है।


इसके प्राइस को देखते हुए ये बहुत ही अच्छा कूलर है मस्त कूलिंग देता है लेकिन इसके साथ आपको कोई भी रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन नही मिलता है।


इस कूलर में आपको 4 कॉस्टोर व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है और साथ ही इसमें आपको ऑटो फिल का भी ऑप्शन मिलता है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💛 Best Air Coolers In India 💛


6. Usha CD-703 Desert air cooler (multicolor, 70 liters)



ये कूलर आपको Multicolor में मिलता है, इसकी वॉटर टैंक कैपिसिटी 70 ltr है, इस कूलर का मटेरियल प्लास्टिक है, इसका बजन 18.1 kg है।


आपको इसमें 3 साइड्स हनी कॉम पैड्स मिल जाते है, वो भी अच्छी कॉलिटी के।


इस कूलर में आपको 3 Speed Setting मिल जाती है, और ये आपके कमरे या होल को 180 वॉट पर ठंडा कर देगा।


इसमें आपको बढ़िया कॉलिटी का फैन लगा मिल जाता है, इसमें आपको एक साल की गारंटी मिलती है।


ये कूलर आपके 250sqft कमरे या होल को ठंडा करता है, ये आपको 40० सेल्सियस की गर्मी में भी अच्छी कूलिंग देता है।
ये कूलर भी नोइस्लेस है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



🤎 Best Air Coolers In India 🤎


7. Symphony Touch 55 Room/Personal Air Cooler  (White, 55 Litres)



दोस्तों ये काफी स्टालिश कुलर है, काफी अच्छी कॉलिटी का ये आपको मिल जाता है।


आपको इसमें Blower मिल जाता है जो की काफी पावरफुल है, इसका जो Blower है वो Engineering Plastic का बना हुआ है।


इसमें आपको वॉटर टैंक कैपिसिटी 55 लीटर की मिलती है, जो आसानी से रिमूव हो जाता है ताकि आप इसे अच्छे से क्लीन कर सकें।


दोस्तों आपको बता दे ये एक पर्सनल कूलर है ये आपके 24sq ft के एरिये को अच्छे से कवर कर सकता है, इसमें आपको 3 स्पीड सेटिंग मिल जाती हैं।


इसकी बॉडी के मटेरियल की बात करें तो Thermoplastic का का बना हुआ है, काफी अच्छी ये कूलिंग करता है।


दोस्तों इसमें आपको आसानी से रिमूव हो जाने बाले वूड वूल पैड्स मिल जाते है जिन्हें आप आसानी से निकाल कर साफ़ भी कर सकते हैं।


इस पूरे कूलर में इन लोगो ने काफी अच्छा सफाई का सिस्टम दिया हुआ है, आप इस कूलर को बहुत आसानी से साफ़ कर सकते हो।


अब बात आती है ये बिजली कितनी कंजूम करता है, दोस्तों ये 220 वॉट बिजली कंजूम करता है और इसके साथ आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है।


इस कूलर में आपको एक Ergonomic Handel मिल जाता जिससे आप आसानी से इस कूलर को कहीँ भी लेजा सकते हैं।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💦 Best Air Coolers In India 💦


8. Voltas GRAND 72 Desert Air Cooler



दोस्तों आपको इस कूलर में 72 लीटर की वॉटर टैंक कैपिसिटी मिल जाती है, और 40 sq ft के एरिये को ठंडा करता है, यानी काफी जबर्दस्त कूलिंग करता है।


और ये 190 watt बिजली Consume करता है, इसने आपको अच्छी कॉलिटी का फैन मिल जाता है दोस्तों ये एक डिजर्ट कूलर है, इसके साथ भी आपको एक साल की वारंटी मिलती है।


इस कूलर का टोटल बजन 18kg है, इसमें आपको Water Level Indicater मिल जाता है।


इसकी जो बॉडी का मटेरिल है वो काफी अच्छा है, और साथ ही आपको इस कूलर में हनी कॉम पैड्स मिल जाते है, वो भी काफी अच्छी मटेरिल के बने हैं।


इसमें आपको डस्ट फ़िल्टर भी मिलता है, ओवर फलो इंडिकेटर भी मिलता है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💨 Best Air Coolers In India 💨


9. RASIKA Comfort Cooler R 300



दोस्तों Rasika की बात करें तो ये एक डिज़र्ट कूलर है और अगर आपका बड़ा होल है इसका यूज़ आप वहाँ कर सकते हैं।


ये डिजर्ट कूलर बहुत जबर्दस्त कूलर है, दोस्तों ये किसी एयर कंडिशन से कम नही। इस कूलर में एक बेस्ट डिजर्ट कूलर की सभी खासियतें हैं।


इसमें नॉइस यानी आवाज बहुत कम है यानी ये आबाज बहुत कम करता है ताकि आप चेन से सो सकें।


और साथ ये कूलर नमी को भी कंट्रोल करता है, इसके साथ ही ये रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।


सबसे ख़ास बात ये आपकी बिजली को भी काफी हद तक बचाता है और इसमें आपको मिलते हैं ढेर सारे फीचर।


RASIKA के इस कूलर की बॉडी GUAGE20 GUAGE GI SHEET से बनी हुई है, और साथ ही इस की बॉडी पर बहुत ही अच्छी कॉलिटी का पेंट अंदर और बाहर दोनों ही जगह किया गया है।


इसकी जो ग्रिल दी हुई है वो भी प्लास्टिक की है अच्छी क्वालिटी की और साथ ही इसे आप बाहर निकाल कर साफ़ भी कर सकते हैं, इसकी जो ग्रिल है वो रिमोड कट्रोल से भी चलती है, या कह सकते है Swing करती है।


इस कूलर की हाइट की बात करें तो ये 52 इंच की है, और ये दो साइड से पैक होते हैं और आपको एक साइड से ही पैड मिलता है, लेकिन इससे आपको परेशान होने की जरूरत नही, इसका पैड एक होने पर भी ये परफेक्ट कूलिंग करता है।


क्योंकि उसका जो पैड है वो काफी बड़ा लगा हुआ है वो भी बेस्ट कॉलिटी का।


इस कूलर की पैड के आलावा दोनों ही साइड जो इसमें दी गई हैं दोनों ही ओपन होती है, जिससे अगर आप चाहें तो पानी भी फिल कर सकते हैं और कूलर की सफाई करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं।


अब बात करते हैं इसकी मोटर की, Rasika जो कम्पनी है वो स्पेशली कस्टमाइज कराती है इसकी मोटर को ताकि इसकी नॉइस बहुत कम हो, और इसकी मोटर कॉपर की बनी होती है।


अगर बात करें इस कूलर से बिजली का खर्चा कितना आएगा – दोस्तों ये सिर्फ 180 वॉट बिजली पर चलता है जो की काफी कम है।


ये किसी भी Exhaust Fan से काफी कम है क्योंकि एक Exhaust Fan 350 से 400 वॉट तक का होता है, पर ये कूलर केबल 180वॉट पर चलता है।


दोस्तों अगर आप इसे कम स्पीड पर चलाएंगे तो ये और भी कम बिजली यूज़ करता है, और साथ ही इसमें समर्सिवल पम्प लिडल का दिया हुआ है जो की बेस्ट है।


दोस्तों अब बात आती है इसके पैड की तो दोस्तों हम यहाँ आपको बता दे इसमें हनी कॉम पैड लगा हुआ है और दोस्तों एक और ख़ास बात हनी कॉम पैड तभी अच्छा होता है जब वह बेस्ट कॉलिटी का लगा हो।


Rasika अपने कूलर में हनी कॉम यूज में लेता है वो Munters का होता है जो स्विडर्न से इंपोर्ट होता है।


दोस्तों Munters के जो हनी कॉम पैड होते है वो इंसानो के लिये काफी सेफ होते हैं क्योंकि जो मार्किट में सस्ते बाले हनी कॉम आते हैं जो की इंसानो के लिये काफी हानिकारक भी सिद्ध हो सकते है।


इसका हनी कॉम पैड इस साइज़ का होता है –
(FxDxH)635X508X1245 M PAD SIZE इसके इस साइज़ की बजह से ये बहुत ही बेस्ट कूलिंग करता है और साथ अगर इसकी आप रेगुलर सफाई करते हैं तो ये आपका पैड 7 से 8 साल तक चल जाता है।


इस हनी कॉम के पीछे आपको नेट लगी मिल जाती है ताकि इसमें मक्खी, मच्छर कूलर के अंदर ना जा सकें और आप इस नेट को बाहर निकाल कर साफ भी कर सकते है।


अगर आप इसे मैक्सिमम 70 की स्पीड पर जलाएंगे तो ये आपको बेहतरीन कूलिंग देगा और इसकी नॉइस तो बहुत ही कम है और कूलिंग जबदस्त।


अब बात करते हैं इसके रिमोट कंट्रोल की जो की पूरे कूलर के सभी फंग्सन को कंट्रोल करता है-


इसमें आपको मिल जाता है ऑन ऑफ का फंग्सन, स्लिप मोड़ का फंग्सन, Humidity को भी कण्ट्रोल करने का भी सिस्टम मिल जाता है जो की जुलाई अगस्त में नमी काफी होती है तो ये Humidity को भी कंट्रोल करता है।


दोस्तों ये जो Rasika कूलर है ये आपकी 300sq तक के एरिया में कूलिंग करता है और नॉइस तो इसकी है ही बहुत कम।


हआपको यहां 70ltr कैपेसिटी का वॉटर टैंक मिल जाता है, और इस कूलर का बजन 45KG है।


Check Price On Amazon



💦 Best Air Coolers In India 💦


10. Havells Freddo 70-Litre Cooler (Grey/White)



दोस्तों Rasika के बाद डिजर्ट कूलर अगर आप लेना चाहते है Havells का ये कूलर भी बेस्ट है।


इस कूलर की बात करें तो इसमें आपको वॉटर टैंक कैपिसिटी 70ltr की मिल जाती है, और साथ ही आपको वाटर टैंक कवर भी मिलता है जिससे इसमें कोई धुल मिट्टी मक्खी मच्छर न घुस सके।


तीन साइड से हनी कॉम पैड्स मिल जाते हैं उसके साथ आपको बोशेबल फ़िल्टर नेट आपको मिल जाती जिसे आप बहुत ही आसानी से रिमूव करके साफ़ कर सकते है।


साथ ही इस नेट से आपको कूलर के अंदर धुल, मिट्टी, मक्खी, मच्छर अंदर नही जाएंगे, जिससे आपके हनी कॉम पैड्स की लाइफ जो है काफी बढ़ जाती है, और साथ ही आपको कूलिंग देने में कोई भी कमी नही आती।


दोस्तों आपको यहाँ एक बात हम और क्लियर कर दे इसके साथ रिमोट कंट्रोल नही आता।


लेकिन उसके फंग्सन में इन लोगो ने कोई भी कमी नही छोड़ी है।


दोस्तों इस कूलर को आप बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं, इसमें आपको पानी को ड्रेन करने का ऑप्शन मिलता है, और अगर थोड़ा बहुत पानी बच भी जाए तो आपको कूलर के बिलकुल नीचे एक और पॉइंट मिलता है, जिसे आप ओपन करके बहुत ही आसानी से पानी साफ़ कर सकते है, और इसके साथ ही आपको इसमें ओवर फ्लो भी मिलता है।


दोस्तों ये कूलर 220 वॉट पर चलता है और इसमें आपको एक साल की वारंटी मिलती है, इसकी जो मोटर जो है वो अलमुनियम की बनी है, और इसकी जो हवा का स्पेस है वो 116(m3h) है।


Air delivery of 3500 m³/h assures cool air circulation for big size areas.


इस कूलर में Thermal overload protection का भी फंग्सन दिया हुआ है, इसमें Humidity कंट्रोलर भी दिया हुआ है, इसमें वॉटर लेवल इंडिकेटर भी दिया हुआ है और साथ ही इसमें आइस चेम्बर भी दिया हुआ है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



  • Best Air Purifier In India

  • Best Washing Machine In India

  • Best Mixer Grinder In India

  • Best Power Bank In India

The post Best Air Cooler In India appeared first on Bestnow.